मैंने देखा है काफी लोगो के इंस्टाग्राम पे काफी अच्छे नंबर्स में फॉलोवर्स रहता है रील्स भी लगातार अपलोड करते है व उनपे अनगिनत व्यूज भी आते है लेकिन वो पैसा नहीं कमा पाते | पहले क्रिएटर्स को रील्स से बोनस फंड मिलता था लेकिन अब वो भी नहीं मिलता | आज के इस ब्लॉग पोस्ट में मैं आपको Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye बताऊंगा आइये जानते है |
Contents
Instagram रील्स से पैसे कमाने के तरीके
अकाउंट प्रमोशन –
अगर आपके रील पे अच्छे व्यूज आते है तो आप किसी छोटे क्रिएटर का अकाउंट प्रमोट करके पैसे कमा सकते है | आप अपने हिसाब से क्रिएटर्स से पैसा चार्ज कर सकते है ऐसे बहुत से क्रिएटर होते है जो आगे बढ़ने के लिए पेड प्रमोशन का सहारा लेते है | अब कुछ लोगो का सवाल होगा की आखिर हम उनका अकाउंट प्रमोट करें कैसे? आइये आपको बताता हु कुछ सिंपल स्टेप्स-
उसके अकाउंट की स्टोरी लगाएं, उसे फॉलो बैक दें, उसके द्वारा की गयी पोस्ट्स को अपने अकाउंट पर रिपोस्ट करें व उसे मेंशन करे जिससे उसके अकाउंट को बूस्ट मिलेगी व आपको प्रमोशन के पैसे |
एफिलिएट मार्केटिंग –
इसमें ये होगा की जिस टॉपिक पर मैं वीडियो रील्स बनाता हु उससे मिलते जुलते प्रोडक्ट्स को मैं प्रमोट करूंगा और वह प्रोडक्ट जब कोई खरीदेगा उसपे मुझे कुछ अमाउंट कमीशन मिलेगा ये करने के लिए आप किसी भी एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकते है व अच्छा ख़ासा कमीशन यहाँ से निकाल सकते |
है ये रहे कुछ पॉपुलर एफिलिएट प्रोग्राम्स के नाम अमेज़न.कॉम,क्लिक्क्बेंक शॉपफी |
अलग प्लेटफार्म पर रील्स –
मेहनत एक जगह करो लेकिन पैसे कई जगह से बने तो कैसा होगा ?
जी हाँ सही सुना आपने इसीलिए जो रील्स आप इंस्टाग्राम पर डालते है वही सेम रील डाउनलोड करके आप फेसबुक व यूट्यूब पर डाल दें फेसबुक रील्स के पैसे देता है व यूट्यूब शार्ट पर क्रिएटर को बोनस फण्ड मिलता है |
रेफेर एंड अर्न –
मार्किट में कई सारे ऐप्स है जो रेफेरल प्रोग्राम चलातीं है इसमें आपको कंपनी से रेफेरल कॉड मिलेगा उससे आप जितना शेयर करेंगे व् आपके रेफेरल कोड से जो लोग ज्वाइन करेंगे कंपनी आपको पैसा देगी इंटरनेट पर कई रेफेर एंड अर्न प्रोग्राम्स है आप ज्वाइन करके रील्स से पैसे कमा सकते है |
सेंड गिफ्ट फीचर –
इस फीचर का इस्तेमाल करके वीवर्स अपने पसंदीदा क्रिएटर को गिफ्ट सेंड कर सकते है गिफ्ट क्रिएटर तक पहुँचने के बाद आप उसे पैसे में बदल सकते है व अपने निजी बैंक अकाउंट में ट्रांसफर भी कर सकते है लेकिन इस फीचर का कुछ क्राइटेरिया है तभी आपका खुलेगा आइये बताते है |
- प्रोफ्रेशनल अकाउंट होना चाहिए
- उम्र 18 साल या इससे ज्यादा होनी चाहिए
- इंस्टाग्राम की प्राइवेसी पालिसी से अकाउंट मिलना चाहिए
- कमसे कम 500 फॉलोवर्स होने चाहिए
अकाउंट बेच के –
अगर आप किसी ताजे अकाउंट पर रील्स डालके कुछ दिनों में ग्रो कर लेते है अगर आप में ये कला है तो आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बेच सकते है |
कई लोग मार्किट में अकाउंट खरीदने वाले मिल जायेंगे जो आपको मोटा पैसा देंगे अकाउंट का | फॉलोवर्स और ऑडियंस के बेस पे अकाउंट बिकता है |
स्पॉंशरशिप से –
जब आपकी रील्स अच्छे नंबर्स में वीवर्स आने लगते है तब कंपनी आपको स्पॉंशरशिप के लिए अप्रोच करना शुरू कर देंगी वो आपको मैसेज व ईमेल करेंगी और उनका प्रमोशन करके आप पैसे बना सकते है जितने ज्यादा व्यूज होंगे उतना ज्यादा पैसा आपको वो देंगे इसीलिए जी जान लगाके आप अपने इंस्टाग्राम अकॉउंट पे मेहनत करें ताकि अच्छे रिजल्ट मिलें |
Instagram रील्स वायरल कैसे करें –
- रील्स हमेशा ट्रेंडिंग टॉपिक्स के ऊपर बनाये
- वीडियो से जुडी जानकारी Caption में जरूर डालें
- अपने फॉलोवर्स से जुड़े रहे उनके कमेंट्स का रिप्लाई जरूर दें
- लगातार नया कंटेंट पब्लिश करते रहे ताकि आपके फॉलोवर्स का इंटरेस्ट बना रहे
- बाकी क्रिएटर्स के साथ मिल कर काम करें ताकि उनके फॉलोवर्स तक आप पहुँच सके
- थंबनेल हमेशा ऐसा बनाये जिससे वीवर्स न चाहते हुए भी आपकी रील देखें
- आपकी रील का कंटेंट हाई क्वॉलिटी होना चाहिए
FAQ – [अक्सर पूछे जाने सवाल]
Q1. कितने फॉलोवर्स या व्यूज होने चाहिए इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए?
इसका केस अलग होता है कुछ कंपनी 500 -1000 फॉलोवर्स पर स्पोंसरशिप दे देती हैं वही कुछ 10-15 हजार फॉलोवर्स पर देती हैं देपेंद करता है आपकी niche आपके कंटेंट की क्वॉलिटी और इंगेजमेंट |